ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में मनाया गया गणित दिवस

अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा गणित के महत्व पर अनेक मॉडल व…

Screenshot 2024 1221 190248


अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा गणित के महत्व पर अनेक मॉडल व चार्ट बनाएं जिम सर्वश्रेष्ठ चार्ट मॉडल का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नाटक के रूप में गणित की महत्व को प्रकट कर जीवन में उसके महत्व को बताया । अध्यापकों द्वारा गणित विषय पर जानकारी दी गई और भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए व्यापक शोधों से बच्चों को अवगत कराया गया तथा बच्चों को गणित के प्रति रुचि प्रकट करने के लिए अनेक जानकारियां दी।
उन्होंने विद्यालय में अध्ययन गणित अध्यापकों द्वारा बच्चों को दैनिक जीवन में गणित के प्रयोग को उदाहरण देकर समझाया तथा बच्चों द्वारा गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।
अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत द्वारा भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन गोविंद कुमार द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक हेम सती , रश्मि पंत ,गीता नेगी , ममता जोशी , गीता मुस्यूनी, विमला मेहता , पीयूष धोनी ,रजत मेहता , लता बिष्ट , माया बिष्ट ,अंजलि उपस्थित रहे।

Leave a Reply