नमन रौतेला Subcontinent Icon 2019 के Mr. Ramp Walk के लिए चयनित

शीशमहल काठगोदाम हल्द्वानी निवासी नमन रौतेला को एशिया के पहले सांस्कृतिक टीवी रियलिटी शो Subcontinent Icon 2019 के Mr. Ramp Walk के लिए चयनित किया…

IMG 20190705 WA0010 e1562399172144

शीशमहल काठगोदाम हल्द्वानी निवासी नमन रौतेला को एशिया के पहले सांस्कृतिक टीवी रियलिटी शो Subcontinent Icon 2019 के Mr. Ramp Walk के लिए चयनित किया गया है। Sea Lord Entertainment द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा अब यह कार्यक्रम E24 चैनल पर प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि Splitsvilla Roadies and Big Boss Fame प्रियांक शर्मा व पवन लता जोशी थे तथा कार्यक्रम की शूटिंग चंडीगढ़ में की गई। नमन बताते हैं कि वह बचपन से ही फिल्म की दुनिया मैं काम करना चाहते हैं तथा इस तरह की प्रतिमा रखने वाले नव युवकों को भी प्रेरणा देने का कार्य करते है। अपनी इस सफलता के लिए नमन भगवान तथा अपने परिवार को श्रेय देते हैं।