अतुल सुभाष केस में कोलकाता कनेक्शन, निकिता सिंघानिया के परिवार पर पड़ोसन ने उठाए सवाल

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। जौनपुर में निकिता सिंघानिया की पड़ोसन ने उनके परिवार के बारे में कई…

Kolkata connection in Atul Subhash case, neighbour raises questions on Nikita Singhania's family

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। जौनपुर में निकिता सिंघानिया की पड़ोसन ने उनके परिवार के बारे में कई अहम बातें बताई हैं। पड़ोसन के अनुसार, सिंघानिया परिवार मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है और कई साल पहले जौनपुर आकर बस गया था।

40 साल से जानती थी परिवार को

पड़ोसन ने बताया कि वह सिंघानिया परिवार को पिछले 40 साल से जानती हैं और निकिता की मां निशा से उनकी अक्सर मुलाकात होती थी। वे दोनों स्थानीय न्यूट्रिशन और फिटनेस सेंटर में मिलती थीं।

पारिवारिक विवाद की जानकारी नहीं

नाम न छापने की शर्त पर पड़ोसन ने बताया कि सिंघानिया परिवार हमेशा निजी जीवन जीता था और पड़ोसियों से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। निशा से अक्सर पारिवारिक मुद्दों पर बात होती थी, लेकिन उन्होंने कभी निकिता के वैवाहिक विवाद का जिक्र नहीं किया।

कपड़े का बड़ा कारोबार

निकिता के पिता मनोज सिंघानिया एक समृद्ध मारवाड़ी परिवार से थे और उनका कपड़े का बड़ा कारोबार था. 2019 में मनोज की मृत्यु हो गई थी। परिवार 6 महीने पहले ही खोआ मंडी में नए घर में शिफ्ट हुआ था।

शादी में नहीं बुलाया

पड़ोसन ने बताया कि निकिता की शादी में उन्हें और आस-पड़ोस के लोगों को नहीं बुलाया गया थाउन्हें अतुल सुभाष के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी

परिवार में दूरी

निकिता के ताऊ विनोद सिंघानिया ने भी बताया कि मनोज कई साल पहले परिवार से अलग हो गए थे उनके बीच कोई खास मेलजोल नहीं था,निकिता की शादी में उन्हें भी नहीं बुलाया गया था पुलिस मामले की जाँच कर रही है. देखना होगा कि आगे की जाँच में क्या खुलासे होते हैं.