धौलादेवी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के एक शिष्टमंडल ने धौलादेवी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की और 10 सूत्रीय मांग…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के एक शिष्टमंडल ने धौलादेवी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात की और 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। शिष्टमंडल ने पूर्व में भी ज्ञापन देने की बात कही, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिलाधिकारी ने मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्य मांगें:

  • सड़कें: धौलादेवी से खेती मोटर मार्ग, बजेला से नैनी, और चौगर्खा नैलपड़ मोटर मार्ग की मरम्मत। सभी सड़कों के गड्ढों को भरना।
  • शिक्षा: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों (तापड़ी, भुन्योलासैम, नैनी चौगर्खा) में शिक्षकों की नियुक्ति। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नैनी चौगर्खा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/लिपिक की नियुक्ति।
  • पुल: नैलपड़ और बजेला में जटागंगा नदी पर पुल निर्माण।
  • बिजली: समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराना ।
  • पार्किंग: पनुवानौला में जाम की समस्या से निपटने के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण।
  • पेयजल:  इंटर कॉलेज अंडोली में पेयजल व्यवस्था में सुधार।
  • स्वास्थ्य: धौलादेवी सामुदायिक केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन और टेक्नीशियन की व्यवस्था।
  • कृषि: फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए उपाय।

शिष्टमंडल के सदस्य:

ज्ञापन देने वालों में किशन सिंह खनी, राम सिंह, बसंत सिंह, कौस्तुभानंद भट्ट, शिवदत्त सिंह, शंकर दत्त पांडे, देवेंद्र सिंह, एडवोकेट जीवन चंद्र, एडवोकेट भारती, और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम शामिल थे।