नए सेशन से एनसीईआरटी की किताबों के घट गए दाम, मिलेगी भारी छूट, पहुंच बढ़ाने के लिए हुआ Mou

एनसीईआरटी ने नवी से 12वीं तक की किताबों के दामों में 20% तक की कमी कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब एनसीईआरटी…

DocScanner 17 Dec 2024 12 04 pm

एनसीईआरटी ने नवी से 12वीं तक की किताबों के दामों में 20% तक की कमी कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब एनसीईआरटी की किताबों पर इतनी भारी छूट दी जा रही है। अधिक कागज खरीदने और नई प्रिंटिंग मशीन का उपयोग करने से एनसीईआरटी की अधिक किताबें छप सकती है।


राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने जल्द शुरू होने वाले सेशन के लिए नवी से 12वीं तक किताबों की कीमतों में 20% तक की कमी कर दी है।


एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने ये बात राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के मुख्यालय में ऑडिटोरियम के विकास के लिए भूमि पूजन समारोह के दौरान कहीं।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।


निदेशक दिनेश प्रसाद का कहना है कि यह पहली बार नहीं है की एनसीईआरटी की किताबों में इतनी भारी छूट दी जा रही है। इस वर्ष एनसीईआरटी ने कागज की खरीद को बढ़ाने के साथ-साथ नए प्रिंटिंग मशीनों का भी उपयोग किया है जिससे ज्यादा से ज्यादा किताबें कम समय में छप रही हैं। इसका सीधा फायदा देश के छात्रों को मिलेगा खासकर के उन छात्रों को जो अगले सेशन से कक्षा 9-12 में जाने वाले हैं।


आपको बता दे की कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तक 65 रुपए प्रति कॉपी पर खुरदरा बिक्री जारी करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों की पहुंच को बढ़ाने के लिए NCERT और फ्लिपकार्ट के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए।


बताते चलें कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद हर साल लगभग 300 विषयों में लगभग 4 से 5 करोड़ पाठ्यपुस्तकें छापता है।