इन चार राज्यों में होगी भारी बारिश से तबाही! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

देश में भारी बारिश का अलर्ट फिर से जारी किया गया है। अलर्ट के अनुसार समुद्र तट पर तेज हवा चलने की संभावना है और…

uttarakhand-weather-updatem-march-2024

देश में भारी बारिश का अलर्ट फिर से जारी किया गया है। अलर्ट के अनुसार समुद्र तट पर तेज हवा चलने की संभावना है और तेज गरज सेबिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। IMD मौसम देश में तेजी से बदल रहा है और पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी होने पर निचले इलाकों में लो प्रेशर एरिया का असर देखने को मिलेगा, जिससे कई राज्यों में जमकर बादल बरसेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। दक्षिणी राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर रेड और ओरेंज दो अलर्ट जारी किए है।


मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके अगले दो दिनों में यह और भी स्पष्ट होने की संभावना है। इसके बाद, संभवतः इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम तमिलनाडु तट पर पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार तमिलनाडु तट पर तेज हवा चलने और आसपास के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार तमिलनाडु में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पुडुेचरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में बारिश होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है और आने वाले दिनों में और भी बारिश होने की उम्मीद है। बारिश से इन राज्यों में गरज और बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग ने भी मछुआरों को चेतावनी जारी की है। 16 दिसंबर को मछुआरों को सोमालिया तट और दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर न जाने को कहा गया। वही 17-19 दिसंबर को तेज हवा के साथ जमकर बारिश होने की संभावना के कारण मछुआरों को तमिलनाडु तट पर न जाने को कहा गया है।