चम्पावत में नवागत डी एम पाण्डेय ने संभाला कार्यभार

समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द लांच होगा पोर्टल चम्पावत। चम्पावत जिले के 20वें जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय ने गुरूवार को कोषागार पहुॅचकर चार्ज लेने…

IMG 20190704 WA0031

समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द लांच होगा पोर्टल

चम्पावत। चम्पावत जिले के 20वें जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय ने गुरूवार को कोषागार पहुॅचकर चार्ज लेने के बाद राजस्व व विभागीय अधिकारियों, मीडिया कर्मियों तथा कर्मचारियों से मुलाकात की।
उन्होंने जनता को मिलने वाली सभी सेवाओं में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि होटलों, ढ़ाबों में अवैध चरस, शराब के अवैध व्यापार, अवैध खनन बंद करने हेतु व्यापक कार्यवाही की जाएगी।
नवागत जिलाधिकारी ने चम्पावत बस स्टेशन में बसों के न रूकने से यात्रियों की समस्या को गंभीरता से लिया बसों के स्टेशन पर रूकने ,ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, अधिक किराये पर भी अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की।
साथ ही ऑल वेदर सड़क पर खतरे वाले स्थानों को चिन्हित कराने, साईनबोर्ड स्थापित कराने ,ड्रोन से मैपिंग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए ।
उन्होंने कहा कि राजस्व उप निरीक्षण, ग्राम विकास अधिकारी अपने स्टेशन पर मानसून काल में घटना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करें। साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर आम जनमानस को उचित लाभ देने को कहा है।
डी एम पाण्डेय ने कहा है कि जल्द ही जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए जिले का पोर्टल लॉच किया जाएगा। जिससे लोगों को होने वाली शिकायत का जल्द निदान मिल सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी सदर अनिल गर्ब्याल, पाटी शिप्रा जोशी, टनकपुर दयानन्द सरस्वती, वरिष्ठ कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार, सहायक कोषाधिकारी प्रवीण सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए एचजी भट्ट, सीईओ आरसी पुरोहित, सीवीओ अधिकारी डा.बीएस जंगपांगी संख्याधिकारी एनबी बचखेती, सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक गुंटी, नेटवर्क इंजिनियर चम्पक जोशी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावत आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।