अल्मोड़ा में बैठकी होली का दौर शुरू, पौष माह के पहले रविवार से होता है आगाज

अल्मोड़ा: पौष माह के पहले रविवार से अल्मोड़ा में बैठकी होलियों का दौर शुरू हो गया है।बदलते दौर के बाद भी अल्मोड़ा में होली रसिकों…

Screenshot 2024 1215 194541


अल्मोड़ा: पौष माह के पहले रविवार से अल्मोड़ा में बैठकी होलियों का दौर शुरू हो गया है।बदलते दौर के बाद भी अल्मोड़ा में होली रसिकों ने इस परंपरा को बचाए रखा है, इसके तहत भक्ति भाव को समर्पित होलियों से इसका आगाज होता है और बसंत पंचमी से यह श्रंगार रस आधारित हो जाती हैं। यानि यहां रंगों की होली यानि छरड़ी तक इसका उल्लास चढ़ा रहेगा।
अल्मोड़ा के श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में पौष माह के पहले रविवार के दिन बैठक होली का प्रारम्भ किया गया, प्रथम दिन की पहली होली वरिष्ठ होली गायक दीप चंद्र जोशी ने गणपति वंदना के रूप में शुरु की, संस्था अध्यक्ष धरणीधर पांडे ने नैया लगा दो पार होली सुनाई, दीप जोशी द्वारा विनती सुनो महाराज होली गायी गयी, वरिष्ठ होली गायक ललित प्रकाश शिव सुमिरन बिन जाना होली गायी, बैठक होली में संस्था अध्यक्ष धरणीधर् पांडे, उपाध्यक्ष मनोज साह, सचिव विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष ललित मोहन साह, त्रिभुवन गिरी महाराज, चन्दन आर्या, विजय चौहान,दीवान कनवाल, धीरज साह, प्रमोद कुमार, चंद्रशेखर कांडपाल, जगत मोहन जोशी,पंकज साह, अभय उप्रेती, यश साह, कैलाश साह, अजय साह, विनोद थापा, पूजा थापा मेघल कार्की, भारत गोस्वामी, सुबोध नयाल, राजा पांडे, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।