सुरक्षा तो छोड़िए… मिल रही जान से मारने की धमकी, जानिए मामला

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र निवासी युवक-युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया। शादी के बाद दोनों गांव में आए तो दबंगों ने…

n643374649173425694101117f47d335b31e4a7af8ce0d97388b5895dda3d71cf09353d759bd17a318139b9

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र निवासी युवक-युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया। शादी के बाद दोनों गांव में आए तो दबंगों ने हाईवे थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पंचायत कर दोनों को अलग रहने का फरमान जारी किया और दंडस्वरूप ससुरालियों से 15 लाख रुपये की नकदी भी ले ली। सुरक्षा और रुपये वापसी के लिए दंपती पुलिस के चक्कर लगा रहा है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने शिकायत के आधार पर इलाका पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

बलदेव के चौथाई पाड़ा निवासी मनीषा पांडेय ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को उसने बरसाना थाना क्षेत्र के गांव पेलखू निवासी ध्रुव पांडेय से प्रेम विवाह किया। विवाह से दोनों के परिजन नाराज थे। 24 नवंबर को बलदेव के कुछ दबंगों ने हाईवे थाना क्षेत्र के एक होटल में पंचायत की। पंचायत में आसपास के कई गांव के प्रधान शामिल हुए। पंचायत ने फैसला सुनाया कि दोनों एक साथ नहीं रहेंगे। विरोध करने पर पति ध्रुव पांडेय, जेठ, ससुर व अन्य के साथ मारपीट की और दंड स्वरूप 15 लाख रुपये की नकदी भी ले ली।दबंगों ने ससुरालियों का गांव में हुक्का पानी बंद कर समाज से अलग कर दिया है।

तब से पीड़ित दंपती न्याय के लिए भटक रहा है। 10 दिसंबर को वह एसएसपी से मिलने के लिए आए, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इसकी जानकारी दबंगों को हो गई। अब वह जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार को पुनः एसएसपी से मिलने के लिए आए।

एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है।यहां से दबंगों ने उन्हें भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।