अमेजॉन के इस कदम से खुल गई भारत की किस्मत, अब 20 लाख लोगों को मिलेगी हाई सैलेरी वाली नौकरी

ग्राहक आवश्यक सामान सिर्फ 15 मिनट में अब घर बैठे मांगा सकेगा। अमेजॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने दिल्ली में बताया कि वह…

This move of Amazon has opened up India's fortunes, now 20 lakh people will get high-paying jobs

ग्राहक आवश्यक सामान सिर्फ 15 मिनट में अब घर बैठे मांगा सकेगा। अमेजॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर समीर कुमार ने दिल्ली में बताया कि वह एक सेवा का परीक्षण कर रहे हैं जिसका नाम है अमेजॉन तेज।

अमेजॉन इंडिया ने इस बात की घोषणा की कि इस महीने एक नई सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा के तहत ग्राहक अपना सामान सिर्फ 15 मिनट में घर बैठे मांगा पाएंगे। अमेजॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर ने इस बारे में बताया है। सबसे पहले इस सर्विस को चुनिंदा जगहों पर शुरू किया जाएगा।

इसके बाद इस सेवा को हर जगह बढ़ाया जाएगा। अमेजन पर Blinkit और Zepto जैसी कंपनियों का काफी दबाव है। अमेजन को उम्मीद है कि 15 मिनट की डिलीवरी से वह फिर से मजबूत हो सकेगा।

वही मैनेजर का कहना है कि लोगों को यह अच्छा लगता है कि जरूरी सामान उनके घर तक जल्दी और आसानी से पहुंच जाए, इसके वजह वह दुकान जाना पसंद नहीं करते हैं। ई -कॉमर्स का मतलब है कि आसानी से हर सामान मिलना हम अपनी खुद की क्विक कॉमर्स सर्विस लेकर आने वाले हैं। हम जरूरी सामानों की अपनी सेवा लाएंगे जो यूजर्स को आने वाले हफ्तों में 15 मिनट में मिल जाएगा। इसका कोडनेम Amazon Tez है और यह इसी महीने शुरू हो रहा है।

अमेजॉन के सम्मेलन में भारतीय कंपनी की योजना के बारे में बताया गया और इस बड़ी घोषणा में भारत में कई नौकरियां के बारे में भी बताया गया। अमेजॉन ने कहा कि 2025 तक वह भारत में 20 लाख नई नौकरियां लेकर आएगा। कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाने और डिलीवरी सेवा को बेहतर बनाने के लिए ऐसा करेगा।

अमेज़न ने बताया कि 2020 में भारत में नई नौकरियां पैदा करने का वादा करने के बाद से, कंपनी ने काफी काम किया है। कंपनी ने बताया कि उसने ई-कॉमर्स, डिलीवरी, उत्पादन और तकनीक जैसे क्षेत्रों में लगभग 14 लाख नौकरियां पैदा की हैं।