UP Rain Alert : दिल्ली के बाद अब यूपी में भी बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में होगी बारिश, देखे मौसम का अपडेट

हिमाचल प्रदेश में रविवार को देर शाम शिमला के रिज मैदान में भारी बर्फबारी हुई। इसके बाद पर्यटकों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी देखने…

UP Rain Alert: After Delhi, now cold will increase in UP too, there will be rain in these districts, see weather update

हिमाचल प्रदेश में रविवार को देर शाम शिमला के रिज मैदान में भारी बर्फबारी हुई। इसके बाद पर्यटकों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी बीच दिल्ली में बारिश हुई जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई। अब सोमवार को यूपी में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिल सकता है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बादल छाए रहे और रविवार शाम से ठंडी हवा भी चल रही थी पछुआ पवनों के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी। जिससे दिन के समय तापमान में गिरावट के आसार हैं। हालांकि, रात के समय तापमान में दो डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है।

रविवार को दिन का तापमान 1.1 डिग्री की उछाल के साथ 26.8 और रात का पारा 0.1 डिग्री की बढ़त के साथ 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद न्यूनतम पारे में फिर से गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव हो गया है। इसका असर जम्मू कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख हिमाचल प्रदेश , पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड में 15 दिसंबर तक बारिश हो सकती है।

इसी बीच घना कोहरा भी छाया रहेगा मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर,बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सम्भल, बदायूं, रामपुर और बरेली में बारिश की के आसार हैं।

इसके अलावा, पीलीभीत, शहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली व सोनभद्र में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।