शादी में परिवार ने छपवाया ऐसा कार्ड, पढ़कर चकरा गया मेहमानों का दिमाग ! इंटरनेट पर हो रहा वायरल

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और उससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहती है। कभी दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज वायरल…

The family printed such a card at the wedding that the guests were baffled after reading it

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और उससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहती है। कभी दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज वायरल होते हैं तो कभी शादी में आए मेहमानों की कोई हरकतें भी वायरल हो जाती है।

वहीं हाल ही में एक शादी का कार्ड वायरल हुआ। कार्ड हरियाणवी बोली में छपवाया गया है। जिसको पढ़ने के बाद निश्चित तौर पर उन मेहमानों का दिमाग चकरा जाएगा जिन्हें हरियाणवी बोली नहीं आती।

सोशल मीडिया पर कई ऐसे शादी के कार्ड वायरल हुए हैं जिन्हें पढ़कर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है। यह कार्ड भी उन्हीं में से एक है। फेसबुक पेज नाजिया खान पर कार्ड को पोस्ट किया गया है। कार्ड को जब आप गौर से पढ़ेंगे तब आपको उसकी मजेदार चीजें पता चलेंगी। जैसे शादी का ब्योरा ही जगह पर लिखा है- “ब्याह का हाल-चाल”। पर उससे भी ज्यादा मजेदार बात है- “लुगाई नाचण का टैम”, जो शायद लेडीज संगीत के लिए लिखा गया है।

शादी के दिन लंच के लिए लिखा है- “रोटी खावण का टैम”, जबकि बारात के लिए लिखा है- “घौड़ी पै बैठण का टैम”। ये कार्ड पानीपत के रहने वाले’ देशवाल परिवार की ओर से छपवाया गया है, जिनके घर शादी 26 नवंबर को थी। कार्ड में सबसे ऊपर बड़ी अच्छी बात हरियाणवी में लिखी है- “बड़े चाव तै न्यौदा देरे, सब काम छोडकै आणा होग्या, बख्त लिकडज्या, बाट खडी रहज्या सिर पै कसूता उल्हाणा होग्या।


पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को 100 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।एक ने कहा कि ये हमारी ठेठ हरियाणी बोली है। एक ने कहा कि ऐसा कार्ड छपवाना आम हो गया है अब.एक ने कहा- “हल्दी पीसण का टेम कुण लिखेगा?” बहुत से लोगों को कार्ड का कॉन्सेप्ट अच्छा लगा जबकि बहुत लोगों को इसे पढ़कर हंसी आ रही है।