स्मार्टफोन की लत से हो रही है यह गंभीर बीमारी, लक्षण दिखते ही करें कंट्रोल

स्मार्टफोन की लत आज मॉर्डन लाइफस्टाइल के लिए एक चुनौती सी बन गई है। जिसने हमारे जुड़ने, काम करने और आराम करने के तरीकों को…

This serious disease is caused by smartphone addiction, control it as soon as the symptoms appear

स्मार्टफोन की लत आज मॉर्डन लाइफस्टाइल के लिए एक चुनौती सी बन गई है। जिसने हमारे जुड़ने, काम करने और आराम करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। फोन पर लगातार एक्टिव रहने के कारण इसकी कीमत हमें चुकानी पड़ती है।

जैसे नींद, मानसिक स्वास्थ्य और यहां तक कि व्यक्तिगत संबंधों को भी प्रभावित करता है। सबसे ज्यादा जवान और युवा वयस्कों के बीच इसका असर पड़ रहा है। स्मार्टफोन की लत को सार्वजनिक स्वास्थ्य महामारी कहते हैं। स्पेन ने एक साहसिक कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है। देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन पर सिगरेट के पैकेटों की तरह स्वास्थ्य चेतावनी अनिवार्य करना। इस कदम का उद्देश्य अत्यधिक स्क्रीन समय के जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सोच-समझकर उपयोग को प्रोत्साहित करना है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो व्यक्ति ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं और ज्यादा वक्त स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें हार्ट और स्ट्रोक का खतरा का काफी ज्यादा बढ़ जाता है। यह रिसर्च 1990 और 1991 में पैदा हुए 14,500 के बच्चों पर यह रिसर्च किया गया है।

रिसर्च में पाया गया कि जो बच्चे ज्यादा फोन और टैब देखते हैं जिसकी वजह से उनकी फिजिकल एक्टिविटी कम होती है. ज्यादा वक्त फोन पर बिताते हैं. जिसकी वजह से उन्हें गंभीर इकोकार्डियोग्राफी बीमारी होती है. इसलिए फिजिकली इनएक्टिव होते हैं।

जो बच्चे फिजिकली एक्टिव नहीं रहते हैं। उन्हें काफी कम उम्र में मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज हो जाता है। ऐसे बच्चों में मोटापा और डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे बच्चों में न्यूरोडीजेनेरेटिव की बीमारी और दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा बढ़ता है। आजकल के बच्चे फोन की वजह से समाज से कटते चले जा रहे हैं।

ज्यादा स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के नुकसान

  • कंप्यूटर विजन सिंड्रोमरीढ़ की हड्डी पर गंभीर असर
  • स्किन से जुड़ी समस्याएं
  • नींद से जुड़ी समस्याएं
  • मानसिक तनाव का बढ़ना
  • आत्मविश्वास की कमी