अल्मोड़ा में फिर हुआ सड़क हादसा : खाई में गिरी कार, वाहन के नीचे दबा एक व्यक्ति

उत्तराखंड में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती जा रही है। वही अब अल्मोड़ा जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां दन्या दोड़म के…

Road accident happened again in Almora: Car fell into a ditch, one person got crushed under the vehicle

उत्तराखंड में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती जा रही है। वही अब अल्मोड़ा जिले में एक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां दन्या दोड़म के पास कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति कार के नीचे दब गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू और फिर हॉस्पिटल भिजवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर रात को करीब एक बजे के आसपास हुआ। कार में सवार दोनों व्यक्ति हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के दन्या दोड़म में कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर खाई में गिरी कार पर पड़ी। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना दन्या से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर पुलिस ने कार के नीचे दबे ड्राइवर दीपक पांडे (40 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पांडे निवासी बजेठी जीजीआईसी रोड पिथौरागढ़ को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दीपक पांडे के पैर और चेहरे पर काफी चोट आई थी। पुलिस ने तुरंत उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी भिजवाया, जहा दीपक पांडे का उपचार किया जा रहा है।

वहीं कार में सवार दूसरे व्यक्ति जीआईसी रोड निवासी नीरज जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी को हल्की चोटे आई हैं। पुलिस ने बताया कि सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई।