अल्मोड़ा में शुरु हुई टी-टेन क्रिकेट प्रतियोगिता,विक्टोरिया क्लब ने जीता पहला मैच

अल्मोड़ा:- जिला क्रिकेट एसोसिएशन अल्मोड़ा की ओर से आयोजित टी-टेन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है| मेहरा स्पोर्ट्स के द्वारा प्रायोजित कुमाऊं में पहली बार…

IMG 20190703 WA0099
IMG 20190703 WA0087


अल्मोड़ा:- जिला क्रिकेट एसोसिएशन अल्मोड़ा की ओर से आयोजित टी-टेन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है| मेहरा स्पोर्ट्स के द्वारा प्रायोजित कुमाऊं में पहली बार खेली टी-10 लीग का उद्धघाटन होटल शिखर के एमडी व पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राजेश बिष्ट ने किया| टर्फ के पिच पर एक टीम मे 9 खिलाड़ी खेलेंगे| उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत को सकाहते हुये अल्मोड़ा क्रिकेट को बढ़ावे के लिए हर संभव मदद व सहयोग करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अथिति अपने समय के शानदार क्रिकेटर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल जी ने आयोजककर्ता मेहरा सपोर्ट्स को धन्यवाद दिया।
पहले टॉस जीतकर विक्टोरिया क्लब ने 1निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 94 रनों के लक्ष्य करोरी क्रिकेटर्स को दिया । जवाब में 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर करोरी क्रिकेटर्स मात्र 88 रन ही बना पाई और विक्टोरिया ने ये मैच 6 रनो से जीत लिया।
टूर्नामेंट में संचालन उद्घोषक दीपक मेहता ने किया। मेहरा सोप्ट्स के मालिक कैलाश मेहरा गणमान्य अतिथि नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर विनीत बिष्ट, सदस्य नगर पालिका मनोज जोशी। अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन गिरीश धवन, उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, सुशील शाह, आबिद अली खान, बालम भाकुनी, पंकज बिष्ट, पंकज रौतेला, रोहित शैली, अमरनाथ रावत, ललित कनवाल, चंदन लटवाल, आदि मौजूद थे।

IMG 20190703 WA0099