उत्तराखंड में हुआ सड़क हादसा, सेना का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले में सात सितंबर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेना का वाहन हादसे का…

Road accident in Uttarakhand, army vehicle met with an accident, one soldier injured

उत्तराखंड के चमोली जिले में सात सितंबर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान सेना के कई जवानों को हल्की चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि चमोली जिले में ही बिहरी के पास सेना का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले पर खड़ा हो गया। इस हादसे में सेना का एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया था।

इसी वजह से वाहन मोड़ काटने के बजाय सीधे आगे निकल गया। हादसे के वक्त वाहन में सेना के अधिकारी समेत 21 जवान सवारे थे। घायल जवान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी जवान चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (पुराना नाम जोशीमठ) से देहरादून जिले के रायवाला जा रहे थे। बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।