अल्मोड़ा के द्वाराहाट सहित उत्तराखंड में खुलेंगे 4 नए केवी, मिली मंजूरी

उत्तराखंड में 4 नए केन्द्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, इनमें अल्मोड़ा का द्वाराहाट भी शामिल है, केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडल समिति ने 85…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people


उत्तराखंड में 4 नए केन्द्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, इनमें अल्मोड़ा का द्वाराहाट भी शामिल है, केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडल समिति ने 85 नए केवी खोलने की मंजूरी दी है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय‌ टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड में अल्मोड़ा के द्वाराहाट, टिहरी के नरेन्द्र नगर और मदन नेगी तथा पौड़ी के कोटद्वार में केवी खोले जाएंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने तथा एक मौजूदा केवी अर्थात केवी शिवमोगा, जिला शिवमोगा, कर्नाटक के विस्तार को मंजूरी दे दी है, ताकि केन्द्रीय विद्यालय योजना (केन्द्रीय क्षेत्र योजना) के अंतर्गत केवी शिवमोगा की सभी कक्षाओं में दो अतिरिक्त अनुभाग जोड़कर केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की बढ़ी हुई संख्या को सुविधा प्रदान की जा सके।
वर्तमान में 1256 कार्यात्मक केन्द्रीय विद्यालय हैं, जिनमें से 03 विदेश में स्थित हैं -मास्को, काठमांडू और तेहरान – तथा इन केन्द्रीय विद्यालयों में कुल 13.56 लाख (लगभग) छात्र अध्ययन कर रहे हैं।