Nikay Chunav: उत्तराखंड में अब जल्द होने वाले हैं नगर निकाय चुनाव, बीजेपी ने नियुक्त कर दिए अपने प्रभारी, देखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो गई है। इसको लेकर भाजपा ने चुनाव प्रभारी की नियुक्त भी कर दिए है।…

Municipal elections are going to be held soon in Uttarakhand

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो गई है। इसको लेकर भाजपा ने चुनाव प्रभारी की नियुक्त भी कर दिए है। पार्टी ने नगर निगम और नगर पालिकाओं समेत नगर पंचायत के वरिष्ठ नेताओं को यह सारी जिम्मेदारी सौंप दी है।

पार्टी कार्यालय में इस संबंध में एक लिस्ट भी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी तरह 45 नगर पालिका एवं 46 नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदार दी गई है।

https://twitter.com/BJP4UK/status/1864275305805816084

बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर तक निकाय चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। हाल ही के दिनों में उत्तराखंड शासन ने ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश राजभवन को भेजा था जिस पर जल्द ही राजभवन की ओर से मंजूरी मिल सकती है। उत्तराखंड में नगर निकायों की संख्या 105 है जिसमें बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री में चुनाव नहीं होते।