शर्मनाक : गिड़गिड़ाता रहा पिता लेकिन बेटे को नहीं आया तरस, पूर्व सैनिक के साथ बर्बरता

बागेश्वर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जिस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक…

Shameful: Father kept pleading but son did not show any mercy, brutality with ex-soldier

बागेश्वर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जिस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बेटा अपने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह पीट रहा है। लाचार पिता बेटे से न मारने की गुहार लगा रहा है, लेकिन बेटा रुका नहीं। पिता गिड़गिड़ाता रहा और बेटा जुल्म करता रहा।

पूर्व सैनिक से मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में कांडा पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूर्व सैनिक संगठन ने मामले में कार्रवाई के लिए सीओ को ज्ञापन दिया। कांडा तहसील के सातचौंरा निवासी आनंद बल्लभ पांडेय (46) के अपने पिता नंदाबल्लभ पांडेय से मारपीट, गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वीडियो सामने आने के बाद पूर्व सैनिक संगठन ने सीओ अंकित कंडारी को ज्ञापन दिया था। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष की ओर से तहरीर भी दी गई थी। सीओ अंकित कंडारी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कांडा के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने आरोपी आनंद के खिलाफ अपने पिता के साथ मारपीट, गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने पर धारा 115(2)/351(2)/352 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सीओ कंडारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।