ट्रिपल मर्डर : मॉर्निंग वॉक के बाद घर पहुंचा बेटा , दरवाजा था खुला, अंदर का नजारा देख पैरों तले खिसकी जमीन

दक्षिण दिल्ली के बसराय क्षेत्र में एक घर के 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां माता-पिता और बेटी की किसी धारदार…

Triple Murder: Son reached home after morning walk, door was open, seeing the scene inside he was shocked

दक्षिण दिल्ली के बसराय क्षेत्र में एक घर के 3 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। यहां माता-पिता और बेटी की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राजेश, उनकी 47 साल की पत्‍नी कोमल और 23 साल की बेटी कविता के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार नेब सराय इलाके के देवली में ये परिवार रहता था। पुलिस के मुताबिक मृतक का बेटा सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला, तब वो माता-पिता के घर आया था। उसने देखा की घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाने पर तीनों को खून से लथपथ अवस्‍था में पाया गया । जिनको देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गाई।

जिसके बाद मामले की जानकारी दिल्‍ली पुलिस को दी गई। दिल्‍ली में ट्रिपल मर्डर की इस घटना का पता चलने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। फिलहाल मौके पर भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम इस वक्‍त फिंगरप्रिंट सहित अन्‍य सुबूतों को जुटाने का प्रयास कर रही है।