पति की याद में बहुत रो रही थी पत्नी, फिर भी मन लगाकर घर जा काम करती थी, पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले हुए खुलासे

राजस्थान के सीकर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला अपने पति की याद में बिलख-बिलखकर रोती थी। उसके आंसू…

The wife was crying a lot remembering her husband, but she still went home and worked diligently, shocking revelations were made during police interrogation

राजस्थान के सीकर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला अपने पति की याद में बिलख-बिलखकर रोती थी। उसके आंसू देख हर किसी को उस पर दया आ रही थी। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई थी।

जब घर की छानबीन की गई, तो पुलिस को शक हुआ। क्योंकि महिला का रो-रोकर बुरा हाल था और घर चकाचक पड़ा हुआ था। इतनी साफ-सफाई देख पुलिस लगा कि कुछ ऐसा है तो गलत है। महिला से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

राजस्थान के सीकर के सदर थाना इलाके में दो दिन पहले युवक का शव घर के बाहर मिलने की वारदात का पर्दाफाश हो गया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने खुद अपने पति के शव को घर के बाहर डाल दिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि पूर्णाराम का शव घर के बाहर ही सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला था। उसकी पत्नी सुनीता उसके पास बैठकर बिलख बिलखकर रो रही थी। शव मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वहां डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पूर्णाराम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने जब आसपास और परिवार के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि वह शराब पीने का आदि था। उसकी शराब पीने के बाद अक्सर अपनी पत्नी से कहासुनी भी होती थी।

जांच में यह भी सामने आया कि पूर्णाराम के कमरे में घटना के बाद साफ सफाई थी और कमरा भी व्यवस्थित था। साथ ही घर के गेट तक सफाई की हुई थी। ऐसे में अंदेशा था कि सुबह या देर रात को साफ सफाई की गई। आमतौर पर ऐसा कोई भी नहीं करता। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर मृतक पूर्णाराम की पत्नी से पूछताछ की तो घर में रात को साफ-सफाई करने की बात पर उसने कहा कि सुबह उसे साफ-सफाई नहीं करनी पड़े इसलिए रात को ही कर दी। कई बार पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी सुनीता ने अलग-अलग बात बताई। लेकिन आखिरकार उसने गुनाह कबूल कर लिया।