इस टीवी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, टीवी सीरियल से लेकर कई फिल्मों में कर चुकी है काम

कन्नड़ सिनेमा और टेलीविजन अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना हैदराबाद में अपने अपार्टमेंट में मृत अवस्था में मिली। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने गचीबोवली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के…

This TV actress committed suicide by hanging herself, has worked in many films and TV serials

कन्नड़ सिनेमा और टेलीविजन अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना हैदराबाद में अपने अपार्टमेंट में मृत अवस्था में मिली। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने गचीबोवली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कोंडापुर में अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। उनकी दुखद मौत के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, अधिकारी फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।

शोबिता ने कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था, जिनमें एराडोंडला मूरू, एटीएम: अटेम्प्ट टू मर्डर, ओंध काथे हेला, जैकपॉट और वंदना शामिल हैं। वह गालिपता, मंगला गौरी, कोगिले, ब्रह्मगंतु, कृष्णा रुक्मिणी जैसे टीवी धारावाहिकों में भी काम कर रहीं थीं।