आमिर खान की बेटी आइरा खान के साथ हुआ यौन शोषण, पोस्ट में लिखा – ‘मैं अब भी डरी हुई हूं क्योंकि…’

अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तो नहीं है लेकिन वह हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में जरूर…

Aamir Khan's daughter Aira Khan was sexually abused, wrote in the post - 'I am still scared because…'

अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तो नहीं है लेकिन वह हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में जरूर बनी रहती है। भले ही आइरा खान एक एक्ट्रेस नहीं है लेकिन उनका फैन बेस भी काफी बड़ा है।

आइरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अपनी बातें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर भी करती हैं। आइरा ने अपने साथ में हुये शोषण को लेकर भी खुलासा किया है। इसके अलावा आइरा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने माता-पिता के तलाक के बाद के दिनों के बारे में भी सभी को बताया।

आइरा खान को बचपन और जवानी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते आमिर की बेटी को डिप्रेशन का सामना करना पड़ा। आइरा खान ने कहा था कि उनके साथ जबरदस्ती की गई। जिसके कारण आइरा कुछ नहीं कर पाई। एक इंटरव्यू में आइरा ने कहा था, ‘जब मैं 3 साल की थी तो हर रात रोती थी और खुद ही सो जाती थी।’
“यह हर दिन होता था। जब मैं छोटी थी, मेरे माता-पिता ने अलग होने का फैसला किया।

6 साल की उम्र में मुझे टीबी जैसी बीमारी का सामना करना पड़ा फिर जब मैं 14 साल की हुई तो मेरा यौन शोषण किया गया।’ मेरे माता-पिता के तलाक के कारण मेरा पूरा जीवन बदल गया।
मेरे साथ सिर्फ एक बार यौन शोषण हुआ। मैं खुद को बोझ समझने लगी थी। मैं रोज 10 से 12 घंटे सोती थी… मैं जीना चाहती थी…’ इस बीच आइरा डिप्रेशन में आ गई। आइरा ने कहा था, ‘मुझे आज भी इस बात का डर लगता है…’ आइरा ने ये भी कहा था।

आपको बता दे कि कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आइरा खान और नूपुर शिकरे ने शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले आइरा हमेशा नूपुर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थी। आइरा के पति नुपुर उनसे 12 साल बड़े हैं। आयरा 26 साल की हैं, जबकि नुपुर 38 साल के हैं। नुपुर की बात करें तो वह एक सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने आमिर, सुष्मिता सेन और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों को फिटनेस ट्रेनिंग दी है।

इरा खान सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर आइरा खान की अच्छी फैन फॉलोइंग भी है। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए आए दिन अपनी कोई ना कोई तस्वीर और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।