1 दिसंबर से क्रेडिट से लेकर एलपीजी तक हो रहे हैं यह बड़े बदलाव, जाने सारी डिटेल यहां

2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत आज से हो गई है। आज 1 दिसंबर का दिन कई बड़े बदलाव लेकर भी आया है जिसमें…

From credit to LPG, these big changes are happening from December 1, know all the details here

2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत आज से हो गई है। आज 1 दिसंबर का दिन कई बड़े बदलाव लेकर भी आया है जिसमें एलपीजी सिलेंडर के दामों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम, बैंकिंग टेलीकॉम और फ्री आधार अपडेट से जुड़े कई बदलाव शामिल है और इसका पूरा असर हमारी जेब पर पड़ेगा।
आइए इनके बारे में जानते हैं-:

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई आज से क्रेडिट कार्ड पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म मर्चेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगी।

17 दिनों तक बैंकों में छुट्टी

वही रिजर्व बैंक ने दिसंबर के लिए बैंक में छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है। बताया जा रहा है कि दिसंबर में 17 दिनों की बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें।

LPG सिलेंडर के कीमतों में बदलाव

सरकार हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दामों में भी बदलाव लाती है। अक्टूबर में गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 48 रुपए की बढ़ोतरी की जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस बार भी सरकार गैस की कीमतों में बदलाव कर सकती है।

ट्रेसेबिलिटी नियम लागू

देश के दूरसंचार नियामक ट्राई ने स्कैन और फिशिंग को रोकने के लिए ओटीपी मैसेज के लिए नई समय सीमा बढ़ा दी है। इससे पहले या नियम पिछले महीने एक नवंबर को लागू हो रहा था।

फ्री आधार अपडेट

अपने आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी अब डिटेल को अपडेट करवाने के लिए 14 दिसंबर तक फ्री में यह सुविधा दी जा रही है। इसके बाद अपडेट के लिए चार्ज देना होगा। अगर आप भी आधार को अपडेट करना चाहते हैं तो इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको माय आधार पोर्टल पर जाना होगा। इसके साथ ही वोटर आईडी राशन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत भी पड़ेगी।

मालदीव की यात्रा महंगी

वहीं इस महीने से मालदीव की यात्रा भी महंगी हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (2532 रुपए) से बढ़कर 50 डॉलर(4220 रुपए) हो जाएगा। वहीं बिजनेस क्लास के लिए 60 डॉलर (5064 रुपए) की जगह 120 डॉलर (10129 रुपए) देने पड़ेंगे। प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (7597 रुपए) की जगह 240 डॉलर (20257 रुपए) देने होंगे।