पाण्डेखोला में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश,चोरी करने वाले और चोरी के माल खरीदने वाले को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पाण्डेखोला में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र…

chori alm 1
chori alm

अल्मोड़ा। पाण्डेखोला में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार पुत्र विशन सिंह निवासी सुन्दरपुर जिला अमरोहा उप्र हाल निवासी पाण्डेखोला अल्मोड़ा ने अपने घर से नकदी सोने की चेन व जेवरात चोरी होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की थी।
पुलिस ने पाण्डेखोला में हुई चोरी की घटना में संजय तिवारी पुत्र सागर नाथ तिवारी निवासी नाटनपुरा जिला शिवान बिहार व मनोज वर्मा पुत्र स्व0 इन्द्र लाल वर्मा निवासी दुग बाजार बागेश्वर को 40 हजार रुपये मूल्य की एक सोने की चेन के साथ पकड़ा। कोतवाल अरुण कुमार वर्मा गठित पुलिस टीम के उपनिरीक्षक देवेन्द्र राणा, गौरव जोशी खुशाल राम तेजेन्द्र सिंह ने संजय तिवारी व मनोज वर्मा को बागेश्वर से गिरफ्तार किया है संजय तिवारी ने पूछताछ पर चोरी के जुर्म को स्वीकार करते हुए चोरी किए जेवर मनोज वर्मा को बेचने की बात कही थी। पुलिस टीम ने मनोज वर्मा से चोरी की गई चेन बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 457/380/411 अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।