दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुआ धमाका, मौके पर पहुंची पुलिस

दिल्ली के प्रसाद विहार इलाके में धमाका हुआ है। स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज भी सुनी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।…

Explosion took place in Delhi's Prashant Vihar area, police reached the spot

दिल्ली के प्रसाद विहार इलाके में धमाका हुआ है। स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज भी सुनी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।

यह धमाका किस कारण हुआ अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है लेकिन फिलहाल इस धमाके में किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं हुई है।

इससे पहले 22 अक्टूबर को भी प्रशांत बिहार इलाके में धमाका हुआ था। दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि उन्हें इस विस्फोट की सूचना सुबह 11:58 पर मिली थी मौके पर दमकल की गाड़ियां भेज दी गई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमाका प्रशांत विहार इलाके में स्थित पीवीआर के पास हुआ है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। पता लगाया जा रहा है कि यह धमाका किस चीज से हुआ है।