ब्रेकिंग :स्टोन क्रेशर के पट्टे में फंसकर श्रमिक की मौत

अमित जोशी टनकपुर। स्टोन क्रेशर के पट्टे में फंसकर श्रमिक की मौत की खबर है। मामला टनकपुर के शारदा स्टोन क्रेशर का है। यह इस…

aa5f9a0d 6608 4f8a ab1c 59fd8e477a9c

अमित जोशी


टनकपुर। स्टोन क्रेशर के पट्टे में फंसकर श्रमिक की मौत की खबर है। मामला टनकपुर के शारदा स्टोन क्रेशर का है। यह इस स्टोन क्रेशर में काम कर रहा 25 वर्षीय श्रमिक पट्टे (बेल्ट) की चपेट में आ गया। जब तक उसे बचने का प्रयास किया तब तक वह बुरी तरह से कुचला जा चुका था।


आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक श्रमिक झारखंड निवासी अरविंद उरांव बताया जा रहा है। मृतक श्रमिक झारखंड निवासी अरविंद उरांव बताया जा रहा है।