प्रकृति के कहर के बीच सिस्टम की लापरवाही,घर में घुसे बारिश के पानी के बीच फैला करंट तीन युवाओं की मौत

डेस्क-:कोटद्वार में प्राकृतिक आपदा के बीच सरकारी सिस्टम की लापरवाही सामने आई है, कोटद्वार में घरों में पानी घुसने के बाद सामान को बचाने का…

IMG 20190702 115725
IMG 20190702 115725


डेस्क-:कोटद्वार में प्राकृतिक आपदा के बीच सरकारी सिस्टम की लापरवाही सामने आई है, कोटद्वार में घरों में पानी घुसने के बाद सामान को बचाने का प्रयास कर रहे तीन युवक करंट की चपेट में आ गए, तीनों की दर्दनाक मौत हो गई|
कोटद्वार में पनियाली गदेरे के उफान के बाद घरों में पानी घुस गया था|
घरों में घुसे पानी से तबाह हुए सामान को युवक बाहर निकाल रहे थे,अचानक फैले करंट से तीनों युवकों की मौत हो गई| कोटद्वार में भारी बारिश के बाद पनियाली गदेरे में उफान आया था,कौड़िया आमपडाव के कई घरों में बरसात का पानी घुस गया था,लाखों का सामान इस बारिश में नष्ट हो गया था| प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है|