परेशानी : पानी विहीन चल रहे हैं काली कुमाऊं के शौचालय

सूखीढ़ाग । पानी विहीन शौचालय चल रहे हैं काली कुमाऊं में, जी हां यह सोलह आने सच है। चंपावत जिले के सुखीढांग और लोहाघाट के…

IMG 20190630 WA0029

सूखीढ़ाग । पानी विहीन शौचालय चल रहे हैं काली कुमाऊं में, जी हां यह सोलह आने सच है। चंपावत जिले के सुखीढांग और लोहाघाट के सुलभ शौचालय पानी की कमी से जूझ रहे हैं। इसके चलते यहां साफ सफाई का अभाव रहता है। बताते चलें जनपद में सुलभ शौचालय तो लगभग बने हैं पर पानी की कोई व्यवस्था न होने से उपयोग में कम ही आ रहे हैं। इसके चलते शौचालय और उसके आसपास हमेशा गंदगी फैली रहती है। लोहाघाट का एक शौचालय तो लंबे समय से पानी की किल्लत के चलते बंद कर दिया गया है।

कहने को इन शौचालयों के आस पास ही हैंड पंप या अन्य संयोजन हैं पर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के चलते उनमें पानी नहीं निकलता। काली कुमाऊं का सूखीढांग कस्बा नैशनल हाइबे पर स्थित है और यहां पर हर समय वाहन आते जाते रहते हैं। अधिकांश यात्री यहां उतर कर भोजन भी करते हैं, लेकिन शौचालय में पानी नहीं होने से परेशानी झेलनी पडती है। जब इस बारे में यहां मौजूद कर्मचारी से पूछा तो उसका कहना है कि शौचालय में पानी का कनेक्शन तो नहीं है लेकिन पानी बाहर से मगाया जाता है। कभी कभी गाड़ी नहीं होने से पानी नहीं पहूंच पाता। इसके अलावा इस शौचालय के टाइल्स तक उखड गये हैं।पानी नहीं है तो स्वच्छता कैसे होती है यह आसानी से समझा जा सकता है।