अखिलेश यादव सहित, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पहुंचे जयपुर, इस हाई प्रोफाइल शादी में करेंगे यह सब शिरकत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जयपुर में एक शादी समारोह में पहुंचे हैं ।यह शादी अमित गोयल के बेटे की शादी है जो एक बहुत बड़े…

Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi reached Jaipur, all of them will attend this high profile wedding

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जयपुर में एक शादी समारोह में पहुंचे हैं ।यह शादी अमित गोयल के बेटे की शादी है जो एक बहुत बड़े कारोबारी है। यह प्रियंका गांधी के बेटे के दोस्त और पूर्व सहपाठी है।

राहुल गांधी के जयपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने उनका स्वागत किया।

आपको बता दे की सवाई माधोपुर में मौजूद प्रियंका गांधी भी शुक्रवार को शादी समारोह में शामिल होंगी। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस शादी में शिरकत करेंगे। कारोबारी अमित गोयल के बेटे की शादी शुक्रवार को जयपुर के रामबाग होटल में होगी।

बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आ गई थी। अब वह जयपुर में आई है। एक सप्ताह पहले भी चुनाव प्रचार के बीच प्रियंका गांधी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट आई थी और बेटे रेहान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतर कर वापस चुनाव प्रचार के लिए चली गई थी।

राजस्थान और गुजरात के व्यवसायी के यहां शादी में आया गांधी परिवार जयपुर के राज विलास होटल में ठहरेगा। जयपुर यात्रा के दौरान गांधी परिवार किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगा। यह गांधी परिवार की निजी यात्रा है। इस शादी समारोह में सोनिया गांधी भी हिस्सा ले सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में गांधी परिवार 3 दिनों तक जयपुर में रहेगा।