पत्नी के अवैध संबंधों के आड़े आया पति तो, प्रेमी के हाथों मौत के घाट उतार दिया अपना पति

उत्तराखंड के रुद्रपुर में बीते नौ दिन से लापता 24 वर्षीय ऑटो चालक सुमित का शव पुलिस ने आज प्रीत विहार क्षेत्र में नदी किनारे…

When the husband came in the way of his wife's illicit relationship, she killed her lover

उत्तराखंड के रुद्रपुर में बीते नौ दिन से लापता 24 वर्षीय ऑटो चालक सुमित का शव पुलिस ने आज प्रीत विहार क्षेत्र में नदी किनारे स्थित गड्ढे से बरामद किया है। वही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

मामले का खुलासा कर पुलिस ने बताया कि चालक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर की थी। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध संबंधों के आड़े आने के चलते हत्या कर दी गई। शुक्रवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 16 नवंबर को रेनू ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच प्रभारी चौकी रंपुरा गणेश भट्ट के सुपुर्द की गई।


गुमशुदा सुमित की खोजबीन के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। मामले में संदिग्धों से पूछताछ की गई और सर्विलांस की मदद ली गई। जिसके आधार पर संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रंपुरा थाना रुद्रपुर से भी पूछताछ की गई। लेकिन गणेश लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सख्ती से पूछताछ की गई तो गणेश पुलिस की सख्ती से टूट गया और उसने जुर्म को कबूल लिया। उसने बताया कि सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर रेनू के कहने पर उसने अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम और गोविन्दा के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया

उन्होंने सुमित की गला दबाकर हत्या की बाद में शव प्रीत विहार से आगे कल्याणी नदी के पास खेत में गड़ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने वंश, दीपक और सुमित की पत्नी रेनू से विस्तृत पूछताछ की। सभी ने अपने अपराध को स्वीकारा है।
परिजनों के मुताबिक मृतक का एक पांच साल का बेटा है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव सहित तमाम रिश्तेदार रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच गए।