यहां अज्ञात कारणों के चलते वाहन चालक ने किया विषपान मौत

अल्मोड़ा:- कोसी कस्बे के पास ब्लाँक मुख्यालय की सड़क के समीप एक परिसर में स्थानीय युवक ने विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया, इस घटना…

अल्मोड़ा:- कोसी कस्बे के पास ब्लाँक मुख्यालय की सड़क के समीप एक परिसर में स्थानीय युवक ने विषाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया, इस घटना में इसकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाही शुरू कर दी है, मृतक की पहचान गिरधर लाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मटेला के रूप में हुई है वह वाहन चालक है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर बाद यह घटना हुई, विषाख्त पदार्थ के सेवन करने के कारण अज्ञात है, युवक का गांव भी समीप ही है|वह वाहन चलाने का काम करता था