सेना भर्ती में शामिल 18 हजार युवा लौटे वापस, भीड़ कम होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस

पिथौरागढ़ जिले में प्रादेशिक सेना भर्ती में उमड़ी युवाओं की भीड़ के बाद हालत बहुत खराब हो गए थे। जिसके बाद अब भर्ती में शामिल…

18 thousand youth who participated in army recruitment returned back, administration heaved a sigh of relief as the crowd reduced

पिथौरागढ़ जिले में प्रादेशिक सेना भर्ती में उमड़ी युवाओं की भीड़ के बाद हालत बहुत खराब हो गए थे। जिसके बाद अब भर्ती में शामिल होकर 18 हजार से अधिक युवा वापस अपने घर लौटे हैं। भीड़ कम होने से प्रशासन के साथ ही आम जन ने भी राहत की सांस ली।
10 वें दिन यूपी के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया हुई। चार हजार से अधिक युवा भर्ती में शामिल हुए।


सीमांत जनपद में 12 से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्ती आयोजित हो रही है। नौंवें दिन बीते बुधवार को यूपी के 20 हजार से अधिक युवा भर्ती में शामिल होने पहुंचे तो हालात बिगड़ गए। प्रशासन को उनके लिए वाहनों और रहने-खाने की व्यवस्था करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। भर्ती स्थल में भी भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गई और भीड़ नियंत्रित करने के लिए सेना को युवाओं पर लाठियां फटकानी पड़ी।

भर्ती के बाद युवाओं के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। दो दिनों के अंदर 18,000 युवाओं की वापसी हुई तो हालात सामान्य हुए हैं। भीड़ कम होने से प्रशासन और सेना में राहत है। 80 से ज्यादा बस, 150 से अधिक टैक्सी युवाओं को वापस लेकर रवाना हुईं।

एपीएस के पास बने अस्थाई बस स्टैंड में युवाओं की खासी भीड़ जुटी रही। भीड़ अधिक होने से बस में सीट पाने के लिए मारामारी रही। हालांकि पूरे दिन बस और टैक्सी की आवाजाही से युवाओं को खासी राहत मिली।