Job update- यहां भी निकली बंपर नौकरियां

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर इनफार्मेशन…

Government job: Recruitment for more than three thousand posts of post graduate teachers, application process started

अल्मोड़ा। आज नौकरी की खबर बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं से जुड़ी है। दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के 253 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 3 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी।

बताते चलें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, जिसके देशभर में 4500 से अधिक शाखाएं संचालित है। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर इस भर्ती में शामिल होने के लिए बैंक की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का संबंधित स्ट्रीम या विषय में स्नातक या पीजी या प्रोफेशनल डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास पद अनुसार निर्धारित कार्यानुभव होना भी आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर चयन हेतु साक्षात्कार परीक्षा अथवा चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। किसी भी उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक आवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने चाहिए। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह इस विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता और अन्य मानदंडों को पूरा करता है।

उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय समस्त प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां, मूल जाति , शारीरिक विकलांगता, जाति वैधता प्रमाण पत्र या कोई अन्य प्रासंगिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। अतः आवश्यक शैक्षिक योग्यता और कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी 18 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in/ पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।