अल्मोड़ा: रैमजे इंटर कॉलेज में 109 छात्रों को वितरित की गई प्रोत्साहन सामाग्री

Almora: Incentive material distributed to 109 students in Ramje Inter College अल्मोड़ा: रैमजे इंटर कालेज में 109 छात्रों को स्वर्गीय हीरा लाल साह , स्वर्गीय…

Screenshot 20241121 185219

Almora: Incentive material distributed to 109 students in Ramje Inter College

अल्मोड़ा: रैमजे इंटर कालेज में 109 छात्रों को स्वर्गीय हीरा लाल साह , स्वर्गीय राजेश्वरी साह व स्वर्गीय भास्कर प्रसाद साह जी की स्मृति में प्रोत्साहन सामग्री के रूप में स्कूल ड्रेस, ट्रैक सूट व जूते वितरित किए गए।


इस अवसर पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अर्बन कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल, हेम चंद्र साह, रैमजे इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य विनय टी विल्सन, ध्रुव तारा जोशी व सेवानिवृत प्रधानाचार्य कवि नीरज पंत व अनेक अभिभावक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पंकज मैसी ने किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य साज सिंह ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और साह परिवार का इस सहायता के लिए आभार प्रकट किया।


कार्यक्रम में बोलते हुए कवि नीरज पंत ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको पठन पाठन में ध्यान केंद्रित करना है किताबों को अपना दोस्त बनायें माता पिता व बुजुर्गों का सम्मान करें। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी बुराइयों से बचें व मेहनत करें और अनुशासन में विशेष ध्यान दें,अर्बन कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल ने छात्रों से नशे से दूर रहने व अच्छी आदतों को अंगीकार करने क़ा आह्वान किया इनके अलावा कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य विनय विलसन, ध्रुव तारा जोशी, हेम चंद्र जोशी व डॉ मनोज जोशी ने सम्बोधित किया।


कार्यक्रम के समापन में सभी छात्रों को अतिथियों द्वारा ड्रेस वितरित की गई। एक कार्यक्रम सेंट अगनस जूनियर हाईस्कूल पपरशैली में भी आयोजित किया गया जहां 120 बच्चों को सहायता के रूप में ट्रैक सूट प्रदान किए गए।