विद्युत नियामक आयोग ने जारी की बिजली की नई दरें, अब सोलर प्लांट और रूफटॉप प्लांट से पैदा की गई बिजली के दाम हो गए कम

देश में व्यावसायिक उत्पादन के लिए लगाए जाने वाले सोलर पीवी प्लांट और घरों की छत पर लगने वाले सोलर रूफटॉप प्लांट से पैदा होने…

Electricity Regulatory Commission has released new electricity rates, now the prices of electricity generated from solar plants and rooftop plants have come down

देश में व्यावसायिक उत्पादन के लिए लगाए जाने वाले सोलर पीवी प्लांट और घरों की छत पर लगने वाले सोलर रूफटॉप प्लांट से पैदा होने वाली बिजली के दाम कम हो गए हैं। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने सोलर प्लांट की लागत कम करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है।

नई दरे अब जारी कर दी गई है। नियामक आयोग ने अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया के रूफ टॉप सोलर प्लांट की लागत घट गई है।

10 किलोवाट तक के प्लांट की लागत 47,691 रुपये से घटकर 43,063 रुपये प्रति किलोवाट, 10-100 किलोवाट श्रेणी में 43,753 रुपये से घटकर 39,507 रुपये प्रति किलोवाट, 100-500 किलोवाट श्रेणी में 41,276 से घटकर 37,271 रुपये प्रति किलोवाट और 500 किलोवाट से एक मेगावाट श्रेणी में लागत 40,074 से घटकर 36,185 रुपये प्रति किलोवाट तक आ गई है।

व्यावसायिक तौर पर लगने वाले सोलर पीवी प्लांट की कीमत भी 3 करोड़ 45 लाख प्रति मेगावाट से घटकर 3 करोड़ 8 लाख प्रति मेगावाट हो गई है। लागत घटने के कारण आयोग ने इससे पैदा होने वाली बिजली के दाम भी अब घटा दिए हैं। सोलर पीवी प्लांट के दम 4.46 से घटकर 4.25 रुपए प्रति यूनिट हो गई है।

रूफटॉप प्लांट की पुरानी और नई दरें

प्लांट श्रेणी पुरानी दरें नई दरें
10 किलोवाट तक 6.04 5.84
10-100 किलोवाट 5.49 5.30
100-500 किलोवाट 5.11 4.94
500 किलोवाट-एक मेगावाट 4.90 4.73
(दरें रुपये प्रति यूनिट में)