उत्तराखंड की पंचायत का कार्यकाल हो जाएगा पूरा, बचा है केवल यह सप्ताह लेकिन पूरा नहीं हो पाया परिसीमन

देश के पंचायत का कार्यकाल अभी सप्ताह समाप्त हो गया है लेकिन परिसीमन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि इस परिसीमन को पूरा करने…

The tenure of Uttarakhand Panchayat will be completed, only this week is left but delimitation could not be completed

देश के पंचायत का कार्यकाल अभी सप्ताह समाप्त हो गया है लेकिन परिसीमन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जबकि इस परिसीमन को पूरा करने के लिए पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार को जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर परिसीमन पूरा करने के निर्देश दिए थे।

प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। हालांकि उत्तराखंड पंचायत संगठन की ओर से पंचायत का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की जा रही हैं। संगठन मांग को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलन कर रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत पंचायत का कार्यकाल एक दिन भी नहीं बढ़ाया जाएगा।

ऐसे में 7700 से अधिक ग्राम पंचायतों का कार्यकाल इस सप्ताह 27 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। जबकि इसके बाद क्षेत्र और जिला पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। नियम के अनुसार पंचायत के चुनाव से पहले उसका परिसीमन होना है।अधिकारियों के अनुसार अधिकतर जिलों में परिसीमन हो गया है लेकिन चमोली, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में यह काम अब भी अधूरा है।

सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार ने 11 नवंबर को चमोली, उधमसिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर परिसीमन पूरा करने के निर्देश दिए थे। उनका कहना था कि जिलों के कुछ क्षेत्रों में काम होना है लेकिन सचिन के निर्देश के 10 दिन बाद भी परिसीमन पूरा नहीं हुआ।