ड्राइवर के बंपर पदों पर निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। ड्राइवर के पदों पर नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल गोविन्द बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर, ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड ने…

Government job: Recruitment for more than three thousand posts of post graduate teachers, application process started

अल्मोड़ा। ड्राइवर के पदों पर नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल गोविन्द बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर, ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है कि विश्वविद्यालय के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा शत-प्रतिशत वित्त पोषित कृषि विज्ञान केन्द्रों पर वाहन चालक ड्राइवर के 18 रिक्त पदों हेतु उत्तराखण्ड के उपयुक्त नागरिकों से निर्धारित शर्तों,प्रतिबंधों के अधीन चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। विज्ञापन के अनुसार वाहन चालक साक्षर होने के साथ हल्का एवं भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेन्स रखता हो।

इन पदों पर नियुक्ति परियोजना अवधि तक के लिए प्रति वर्ष सेवा विस्तार के आधार पर होगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा परियोजना में उपरोक्त वाहन चालक के पदों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने, पदों को समाप्त करने, परियोजना के समाप्त होने अथवा किसी भी प्रकार के अन्य कारणों से नियोजित कार्मिकों की सेवाएं एक माह के नोटिस पर अथवा एक माह का वेतन अग्रिम भुगतान करने के उपरान्त समाप्त कर दी जायेंगी‌‌।

इन पदों हेतु आवेदन करने पर आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, पद का नाम, श्रेणी अंकित किया जाये। आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां, जाति-प्रमाण पत्र जो उत्तराखण्ड के अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं उत्तराखण्ड के अन्य पिछड़े वर्ग हेतु उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त एवं निर्धारित प्रारूप में हो, दो पासपोर्ट आकार के फोटो एक अनुप्रमाणित, एक स्वप्रमाणित संलग्न करना अनिवार्य है।

आवेदन पत्र के साथ इस विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक के पक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पन्तनगर में भुगतान योग्य रूपया दो सौ मात्र सामान्य, अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु एवं रूपया सौ मात्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु रेखांकित बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक के कार्यालय में नकद भी जमा कराया जा सकता है जिसकी रसीद आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में लौटाया नहीं जायेगा।

विज्ञापन के अनुसार आवेदन पत्र शनिवार दिनांक 30 नवंबर 2024 तक संस्थापनाधिकारी, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर, जिला-ऊधमसिंहन नगर, उत्तराखण्ड के कार्यालय पते पर पहुंच जाने चाहिए। अपूर्ण तथा निर्धारित अंतिम तिथि के उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ लें।

वर्तमान में सेवारत कर्मचारी यदि इच्छुक हों तो अपने आवेदन पत्र उचित माध्यम से ही प्रेषित करें। अभ्यर्थियों की आयु दिनांक 01 जुलाई 2024 को 18 से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। उत्तराखण्ड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अतः इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.gbpuat.ac.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।