जीजीआईसी द्वाराहाट में सार्वजनिक उत्सव के माहौल में वितरित किया गया अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल

Half yearly exam results distributed in an atmosphere of public celebration at GGIC Dwarahat द्वाराहाट/ अल्मोड़ा: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल…

Screenshot 2024 1119 211206

Half yearly exam results distributed in an atmosphere of public celebration at GGIC Dwarahat

द्वाराहाट/ अल्मोड़ा: पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सार्वजनिक उत्सव का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम प्रधान मल्ला कौंला विमला देवी तथा प्रधानाचार्या सोनिका नेगी द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि विमला देवी ने बच्चों को देश का भविष्य बताया और उन्हें निरंतर मेहनत कर सफलता प्राप्त करने को कहा।


प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन कर रही शिक्षिका माया मेहरा ने छात्राओं से तनावमुक्त परीक्षा देने तथा परीक्षाफल द्वारा चिन्हित कमियों का निराकरण करने को कहा। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को संतुलित आहार देने तथा तनाव मुक्त वातावरण प्रदान करने का आहवान किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका ,लता अधिकारी ,मंजू रावत, दीपा घुघत्याल,प्रेमा जोशी ,रेनू तिवारी सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।