सोशल मीडिया के मेसेज पर आई भगवान की फोटो डिलीट करनी चाहिए या नहीं? देखिए क्या कहा स्वामी प्रेमानंद महाराज ने इस बारे में

आज के समय में हर उम्र के लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है। अधिकतर लोग खासकर युवा कोई घंटों तक सोशल मीडिया में विभिन्न…

Should we delete the photo of God sent on social media messages or not? See what Swami Premanand Maharaj said about this

आज के समय में हर उम्र के लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है। अधिकतर लोग खासकर युवा कोई घंटों तक सोशल मीडिया में विभिन्न तरह के वीडियो, पोस्ट आदि देखकर अपना समय बर्बाद कर देते हैं।


व्हाट्सअप, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से दूर परदेश बैठे लोग भी अपने लोगों से जुड़े रहते हैं। सुबह के सुप्रभात से लेकर रात को शुभ रात्रि तक के मैसेज एक-दूसरे को आदान-प्रदान करते हैं। ऐसे ही कई लोग ऐसे दूसरे को देवी-देवता की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में ये संशय रहता है कि भगवान कि तस्वीर डिलीट करें कि नहीं। यहां महाराज प्रेमानंद महाराज जी ने बताया सोशल मीडिया में आई देवी-देवता की तस्वीर को डिलीट करना चाहिए कि नहीं….

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भक्त का सवाल होता है कि आज के समय में सोशल मीडिया में लोग ठाकुर जी, वैष्णों देवी से लेकर अन्य देवी-देवता की तस्वीरें शेयर कर देते हैं। ऐसे में उन्हें अगर मैं डिलीट कर दूं, तो क्या इसमें कोई अपराध तो नहीं लगता है।

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ऐसी तस्वीरों को आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं। अपना दिल बड़ा रखना चाहिए। भगवान आपके मन, श्रद्धा में वास करते हैं। बस इसे आप यहां से निकाले और सोशल मीडिया में आई भगवान की तस्वीर को आप डिलीट कर सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार को दोष नहीं लगता है।
स्वामी प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि आज के समय में लोग सोशल मीडिया में इतने ज्यादा सक्रिय हो गए हैं कि अपने जीवन के हर एक चीज को दूसरों के साथ शेयर कर देते हैं।

आज के समय में कई परिवार इस मोबाइल के द्वारा बर्बाद हो रहे हैं। पहला ऑनलाइन जुआ खेलना। इसमें लोग एक फंस जाते हैं कि अपने मां-बाप और परिवार का एक-एक चीज तक बिकवा देते हैं। नए-नए बच्चे सोचते हैं कि पांच मिनट में करोड़पति बन सकते हैं ऐसे में वह बिना सोचे समझे पैसा लगा देते हैं। इसके अलावा कई लोग बनावटी चेहरे बनाकर आपसे दोस्ती कर लेते हैं, जो आपके लिए बाद में खतरनाक बन जाते हैं। इससे आपका पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है। भगवान की तस्वीर डिलीट करने से तो कोई अपराध नहीं होगा, लेकिन आपके कुछ तस्वीरें और वीडियो ऐसे आ जाएंगे, तो अवश्य ही वह अपराध होगा।