आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डीसीएम से टकराई एक के बाद एक कार, मची चीख पुकार

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह-सुबह कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस वे पर खड़ी हुई डीसीएम गाड़ी से…

One car after another collided with DCM on Agra Lucknow Expressway, there was screaming and shouting

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह-सुबह कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस वे पर खड़ी हुई डीसीएम गाड़ी से एक के बाद एक चार गाड़ियां टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । हादसे में एक कार चालक के घायल होने की सूचना मिली है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 56.400 पर मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे डीसीएम गाड़ी से एक के बाद एक चार कार पीछे से टकराईं। इस हादसे में कार सवार अमेरिका प्रजापति निवासी गांव समधी पोस्ट विनायापुरी जिला आजमगढ़ घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यह हादसा आगरा से लखनऊ जाते वक्त हुआ।