महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हुआ हमला, सिर पर लगी चोट

शरद पवार गुट के नेता महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थर बाजी हुई जिसमें पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख घायल…

Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh was attacked, suffered head injury

शरद पवार गुट के नेता महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थर बाजी हुई जिसमें पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। देशमुख के सिर पर काफी चोट लगी थी और खून भी निकल रहा था। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और लेकिन अभी तक हमले के पीछे लोगों के बारे में नहीं पता चला है।

सोमवार 18 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। शाम 5:00 बजे प्रचार खत्म हुआ देशमुख काटोल से नागपुर शहर की ओर लौट रहे थे इसी समय अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। पूर्व गृहमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का शीशा खुला हुआ था।

देशमुख की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है उनके कपड़े खून से सने हुए हैं। एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है।

पार्टी ने महायुति की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था के 13 बज गए हैं। लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। इसका एक उदाहरण आज सामने आया जब राज्य के पू्र्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कायराना हमला हुआ है। इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार की ओर से सार्वजनिक रूप से निंदा की जाती है।”

वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “इस पर देवेंद्र फडणवीस की क्या प्रतिक्रिया है? ये एक राजनीतिक हमला है। मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हो जाती है और नागपुर में पूर्व गृह मंत्री को मारने की कोशिश की जाती है। शर्म करो! शर्म करो!”

काटोल से इस बार शरद पवार ने अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे सलील देशमुख को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है। उन्हीं के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान उन पर यह हमला हुआ। साल 2019 में चुनाव में अनिल देशमुख ने बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर चरण सिंह को हराया था। बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है।