दुखद : बागेश्वर में निर्माणाधीन शा​पिंग मॉल में करंट लगने से एक की मौत

बागेश्वर। एक दुखद घटनाक्रम में बागेश्वर में निर्माणाधीन शापिग मॉल में करंट लगने से एक की मौत की खबर है। यह शा​पिग मॉल बागेश्वर तहसील…

बागेश्वर। एक दुखद घटनाक्रम में बागेश्वर में निर्माणाधीन शापिग मॉल में करंट लगने से एक की मौत की खबर है। यह शा​पिग मॉल बागेश्वर तहसील से आगे ताकुला रोड में बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के बिलोना में बन रहे इस शा​पिंग माल में राजीव कुमार (32) पुत्र रोशन कुमार निवासी बहेड़ी, बरेली के बहेड़ी तहसील निवासी राजीव कुमार (32) पुत्र रोशन कुमार काम करता था। 29 जून की रात्रि 9 बजे के आसपास वह करंट की चपेट में आ गया।

https://uttranews.com/2019/06/26/india-emergency-that-night-was-something-weird-44-years-of-emergency/

गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिये लाया गया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। इधर सूचना मिलने पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौर्चरी में रख दिया है। शव का आज पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा।करंट लगने से एक की मौत के बाद से मॉल में काम करने वाले मजूदरों की सुरक्षा को लेकर मॉल संचालक संदेह के घेरे में है। वही मजदूरों की सुरक्षा की बात करने वाले प्रशासन की भूमिका पर भी लोग सवाल उठा रहे है।

https://uttranews.com/2018/08/03/hathi-palne-wale-resort-maliko-par-fir-darj-karne-ke-aadesh/