स्कूल आने में छात्राओं को हुई लेट तो टीचर ने काट दिए बाल, सदमे में छात्राएं

आंध्र प्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने में आया है। यहां एक स्कूल में कुछ छात्राएं देर से पहुंची तो गुस्साई महिला…

When the students were late in coming to school, the teacher cut their hair, the students were shocked

आंध्र प्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने में आया है। यहां एक स्कूल में कुछ छात्राएं देर से पहुंची तो गुस्साई महिला टीचर ने पहले उन्हें घंटों धूप में खड़ा रखा। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने 18 लड़कियां के बाल काट दिए।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के आवासीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की है।

स्कूल मे सुबह के समय असेंबली चल रही थी, इस बीच करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं देर से पहुंचीं। महिला टीचर प्रसन्ना ने उन्हें असेंबली से बाहर खड़ा कर दिया। आरोप है कि सब बच्चे असेंबली खत्म होने के बाद अपनी-अपनी क्लास में चले गए, लेकिन लेट आई करीब 18 छात्राओं को प्रसन्ना ने स्कूल के ग्राउंड में खड़ा रखा।

घर पहुंचने पर छात्राओं ने आपबीती अपने परिजनों को बताई। इस बात से गुस्साए अभिभावक स्कूल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि महिला टीचर ने छात्राओं के साथ मारपीट की। उन्हें घंटो खड़ा रखा, जिससे वह सदमे में हैं। बाल कटने की वजह से वह घर से बाहर निकलने में शर्म महसूस कर रही हैं।

अल्लूरी सीतारामराजू जिला शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल प्रिसिंपल मामले की जांच कर रहे हैं, वहीं, पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान लिए हैं। काउंसलर छात्राओं से बात कर इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि प्रसन्ना छात्राओं के देर से आने से खफा थी और उन्हें अनुशासन और सबक सिखाने के लिए उसने उनके बाल काट दिए।