अल्मोड़ा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें,यह है कारण

अल्मोड़ा, उत्तराखंड – दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए BS-3 और BS-4 श्रेणी की बसों पर रोक लगने से उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो…

Problems of passengers going from Almora to Delhi have increased, this is the reason

अल्मोड़ा, उत्तराखंड – दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए BS-3 और BS-4 श्रेणी की बसों पर रोक लगने से उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो को भारी आर्थिक नुकसान और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली रूट पर दो महत्वपूर्ण सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गई हैं, जिससे यात्रा में भारी रुकावट आई है।


यात्रियों की परेशानी और निगम की मुश्किलें
दरअसल दिल्ली सरकारने पहले BS-3 और BS-4 बसों के संचालन की अनुमति अक्टूबर तक के लिए दी थी, जिसे बाद में मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया था। हालांकि, नवंबर के मध्य में ही दिल्ली सरकार ने BS-3 और BS-4 बसों के संचालन पर रोक लगा दी।

इस निर्णय से उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोड़ा डिपो की परेशानी और बढ़ गई है। डिपो में मौजूद 30 BS-3 और BS-4 बसों में से दो सेवाएं – बेतालघाट-दिल्ली और अल्मोड़ा-दिल्ली (शाम 5.30 बजे) – सोमवार को पूरी तरह से बंद हो गईं। डिपो के पास मात्र 7 BS-6 श्रेणी की बसें हैं और 5 और बसों की आवश्यकता है। नई BS-6 बसें आने तक निगम को दिल्ली रूट पर यात्रियों को संतुष्ट करने में काफी चुनौतियाँ आ रही हैं।


क्या कह रहे अधिकारी ?
अल्मोड़ा डिपो के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने बताया कि दिल्ली में BS-3 और BS-4 बसों पर रोक लगने से निगम की सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही BS-6 श्रेणी की नई बसें आने की संभावनाहै,जिसके बाद ही दिल्ली रूट पर सेवाएँ फिर से शुरू हो सकेंगी।