एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का हुआ भयानक एक्सीडेंट, मौत के मुंह से बची बाल बाल

गोविंदा के भांजे यानि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मिरा शाह इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बता दे कि कश्मिरा शाह का एक्सिडेंट हो…

Actress Kashmira Shah had a terrible accident, narrowly escaped death

गोविंदा के भांजे यानि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मिरा शाह इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बता दे कि कश्मिरा शाह का एक्सिडेंट हो गया है। जिसके बारे में खुद कश्मिरा शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर की है। कश्मिरा शाह ने एक्सिडेंट के कपड़े भी शेयर किए हैं। जोकि पूरे खून से लथपथ है। जिसके बाद कश्मिरा शाह के जल्द ही ठीक होने की कामना फैंस द्वारा किया जा रहा है।

कश्मिरा शाह ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका एक्सिडेंट हो गया है। इसके साथ ही कश्मिरा शाह ने खून से सने हुए कपड़े भी शेयर किए हैं। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि कश्मिरा शाह का भयंकर एक्सिडेंट हुआ है। कश्मिरा शाह के कपड़ों पर खून के कई सारे धब्बे देखने को मिले हैं।

जिसकी की तस्वीरें शेयर करते हुए कश्मिरा शाह ने लिखा है कि- धन्यवाद भगवान ऐसे भयकंर एक्सिडेंट से बचाने के लिए कुछ बड़ा होने वाला है, छोटे में निकल गया। इसके आगे कश्मिरा शाह ने लिखा आशा है कि कोई भी दुखद घटना नहीं हुई, हर दिन एक समय में एक पल, वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता, वास्तव में आज मेरे परिवार की बहुत याद आ रही है।

कश्मिरा शाह ने जब अपने एक्सिडेंट के बारे में जानकारी शेयर की तो तस्वीरें देखकर उनको पसंद करने वाले और उनके करीबियों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। कश्मिरा शाह का कैसे एक्सिडेंट हुआ है। इसके बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कश्मिरा शाह के पोस्ट से लग रहा है कि जब उनका एक्सिडेंट हुआ है। तब वो अकेले थी उनके साथ कोई भी नहीं मौजूद था। कश्मिरा शाह (Kashmera Shah) की फिलहाल अभी हालत सही है