पीडब्ल्यूडी दफ्तर में हुआ भीषण अग्निकांड, दस्तावेज जलकर हुए खाक

पिथौरागढ़: डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में भीषण अग्निकांड हो गया। आग से कार्यालय की बिल्डिंग जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो…

A huge fire broke out in the PWD office, documents burnt to ashes

पिथौरागढ़: डीडीहाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में भीषण अग्निकांड हो गया। आग से कार्यालय की बिल्डिंग जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। कार्यालय में रखा सारा सामान और दस्तावेज भी जल चुके हैं। आग की घटना रविवार दोपहर बाद की बताई जा रही है।


बताया जा रहा कि रविवार को कार्यालय की छुट्टी होने के चलते ऑफिस बंद था। ऑफिस के अंदर से धुआं निकलता देख, इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन कई घंटे की मशक्त के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लोक निर्माण विभाग की बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग की सूचना अग्निशमन को दी गई, लेकिन एक ही गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में उसका पानी खत्म हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद एसएसबी कैंप कार्यालय से गाड़ी में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

कार्यालय के अंदर रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में भी भीषण आग लग गई, जिसके चलते आग और अधिक फैल गई। बताया जा रहा है कि कार्यालय में रखे लाखों रुपए के समान और विभागीय दस्तावेज पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं। फिलहाल आग के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्टिक माना जा रहा है।