हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, परिवार के सदस्यो को मारने की दी धमकी

उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेज कर उनसे दो करोड रुपए की फिरौती मांगी है। 5 दिन…

Lawrence Bishnoi gang demanded ransom from Haldwani YouTuber Saurabh Joshi, threatened to kill his family members

उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेज कर उनसे दो करोड रुपए की फिरौती मांगी है। 5 दिन में पैसा देने के लिए कहा गया है और यह भी कहा गया है कि पुलिस के पास न जाए वरना घर के सदस्यों को एक-एक करके मार दिया जाएगा।

सौरभ जोशी की शिकायत पर पुलिस ने धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसे एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में उनको और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्र में ये लिखा है –
“नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है।

इस धमकी भरे पत्र में यह भी लिखा है कि हम पांच दिनों तक जवाब का इंतजार करेंगे। यदि तुमने कोई जवाब नहीं दिया या पुलिस में शिकायत की तो या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से सांझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाऐगा।

हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला ले क्योंकि एक भी गलत कदम आपके परिवार वालों की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी है तो इंस्टाग्राम आईडी भी दी हैजिसे हमारी गैंग ऑपरेट करती है karanbishnoi5672, जय महाकाल।”