पहल संस्था की शानदार पहल, नवोदय परीक्षा का कराया मॉक टेस्ट, 64 बच्चों ने किया प्रतिभाग

Great initiative of Pahal organization, conducted mock test of Navodaya exam, 64 children participated. अल्मोड़ा: निरंतर आगे की ओर बढ़ते कदमों से पहल संस्था कार्य…

Screenshot 2024 1117 180228

Great initiative of Pahal organization, conducted mock test of Navodaya exam, 64 children participated.

अल्मोड़ा: निरंतर आगे की ओर बढ़ते कदमों से पहल संस्था कार्य कर रही है।

इसके तहत रविवार को पहल संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का दूसरा माक टेस्ट का आयोजन किया।


जिसमें क्षेत्र देघाट में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर पूरे क्षेत्र से अनेकानेक बच्चों सहित अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा में 64 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के प्रथम बेला में मॉक टेस्ट द्वारा ओएम आर सीट भरने के लिए चर्चा परिचर्चा एवं अध्यापकों द्वारा बहुत सी गहन जानकारी दी गई।


इस अवसर पर हीरा बल्लभ जोशी अध्यक्ष पहल संस्था, रघुनाथ सिंह बंगारी जी , गिरीश चंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ स्याल्दे, बाला दत्त पाण्डेय, नारायण सिंह मेहरा, धीरेन्द्र चौहान, मानसिंह रावत, बुद्धिबल्लभ, दीप चंद्र मिश्रा, डा नवीन जोशी, वीरेंद्र सिंह, प्रभु दयाल , महेन्द्र सिंह कडाकोटी, मंजू त्रिपाठी, सोनिया जोशी, सुरूची शर्मा, सुमन ढौंडियाल, दिनेश चंद्र आर्या, दिवाकर पंचौली, पंकज मंडल, कल्याण सिंह, दिनेश चंद्र पंत, दिनेश चंद्र तिवारी, सुशील कुमार प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहे।