हापुड़ हाईवे के किनारे मिला लावारिस सूटकेस,पुलिस के खोलते ही उड़े होश, इलाके में मचा हड़कंप

हापुड़ जिले में कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल…

An unclaimed suitcase was found on the side of Hapur highway, police were shocked when they opened it, there was panic in the area

हापुड़ जिले में कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के मुंह पर चोट के निशान थे और सूटकेस में कुछ कपड़े भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच गहराई से कर रही है।

हापुड़ के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के चेहरे पर चोट के निशान है और सूटकेस में कपड़े हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शिनाख्त के लिए आसपास के थाने में महिला की फोटो चिपका दी गई है और इस मामले की जांच चल रही है।

सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे एक सूटकेस में महिला का व मौजूद है।